Microsoft Excel MAXIFS Function

नमस्कार दोस्तों 
आज के इस के पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के MAXIFS फंक्शन का प्रयोग कैसे करें यह जानेंगे क्या होता कभी कभी हमारे पास ढेर सारे प्रोडक्ट लिस्ट है जिसमे से हमें किसी एक प्रोडक्ट का मैक्सिमम वैल्यू को देखना है तो यह कैसे करते है जैसे एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है आप निचे पिक्चर में देख सकते है 
How to use maxifs function in Microsoft Excel 2019

यह एक प्रोडक्ट लिस्ट जिसमे दो प्रोडक्ट है CPU और Motherboard जिसमे  ईयर और उसका कॉस्ट प्राइस है तो यहाँ पर मुझे ये देखना है की इस लिस्ट में से CPU का सबसे ज्यादा कॉस्ट प्राइस क्या है तो इसको इस प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में देख सकते है जहाँ पर मुझे प्राइस दिखाना है वहां पर टाइप करेंगे निचे आप देख सकते है

maxifs formula in microsoft excel

आप ये भी पढ़ सकते है - 
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होगा अगर कोई समस्या हो रही है निश्चिन्त होकर आप कमेंट कर सकते और हाँ यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आप के लिए और भी पोस्ट लिख सकूँ धन्यबाद ।     

Post a Comment

1 Comments

  1. It's very useful blog post with informative and insightful content and i had good experience with this information. We, at the CRS info solutions ,help candidates in acquiring certificates, master interview questions, and prepare brilliant resumes.Find top Salesforce admin interview questions in 2020.
    These Salesforce developer interview questions are highly helpful in 2020. You can read these Salesforce lightning interview questions and Salesforce integration interview questions which are prepared by industry experts.

    ReplyDelete