Protect Microsoft Excel File

How to protect Microsoft Excel File with password

How To Protect Excel File


नमस्कार दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल को लॉक कैसे करें इस पोस्ट में हम जानेगे। कभी कभी क्या होता हमारे कुछ माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बहुत महत्वपूर्ण होता जो हम सभी को नहीं दिखाना चाहते है। तो इस स्तिथि में हम अपने फाइल को पासवर्ड से लॉक कर दें ताकि कोई भी हमारे फाइल बिना पासवर्ड नहीं देख सकते है तो आइये हम देखते है की माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में यह कैसे करते है आप निम्न को फॉलो करें -
स्टेप १- बने हुए फाइल को फाइल रिबन/पैनल पर क्लिक करें और सेव या सेव अस पर क्लिक करें -
कुछ इस प्रकार आप देख सकते है 



स्टेप २- आपके सामने Save As का डायलॉग बॉक्स खुलेगा कुछ इस प्रकार 
Excel Hindi Tutorial Blog

स्टेप 3- Save As  डायलॉग बॉक्स में टूल को बदलकर General Option को सेलेक्ट करें।
स्टेप ४- अब आपके सामने General  Option का डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होगा कुछ इस प्रकार आप देख सकते - 
Password Protect Excel

स्टेप ५- यहाँ पर आपके सामने दो बॉक्स दिखेंगे १ - Password to open २- Password to modify 
    नोट - 
            १- अगर आप  Password to open में अपने पासवर्ड एंटर करते है तो यह केवल जब आप फाइल को खोलेंगे तो तभी यह पासवर्ड की मांग करेगा।
            २- अगर आप Password to modify में अपना पासवर्ड एंटर करते है तो यह केवल पासवर्ड की मांग तब करेगा जब आप फाइल में कोई बदलाव करेंगे ।
            * आप चाहे तो दोनों बॉक्स में पासवर्ड एंटर कर सकते है ।
स्टेप ५ - पासवर्ड एंटर करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें । अब आपके सामने कन्फर्म पासवर्ड का डायलॉग दिखेगा कुछ इस प्रकार -
How to do protect my excel file with password

स्टेप ६ - पासवर्ड एंटर करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें । अब फाइल नाम बॉक्स के सामने फाइल का नाम लिख कर सेव कर सकते है ।
स्टेप ७ - कन्फर्म करने के लिए अपने फाइल को क्लोज करें और दोबारा फाइल खोलें 
आप ये भी पढ़ सकते है -
आप ये देख सकते है -
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होगा अगर कोई समस्या हो रही है निश्चिन्त होकर आप कमेंट कर सकते और हाँ यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आप के लिए और भी पोस्ट लिख सकूँ धन्यबाद ।


Post a Comment

0 Comments