How to Protect Sheet in Microsoft Excel

How To Protect Microsoft Excel Sheet

How to Protect/ Un Protect Sheet in Microsoft Excel

नमस्कार दोस्तों आप सभी का ब्लॉग हिंदी सपोर्ट में स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २०१९ में प्रोटेक्ट शीट का प्रयोग कैसे करें इसको जानने वाले है
तो चलिए शुरू करते है ।

दोस्त कभी कभी क्या होता है की मान लिए अपने किसी के लिए या क्लाइंट के लिए अपने कोई वर्कशीट बनाया हुआ है और आप चाहते है की कोई भी यूजर आपके वर्कशीट के कंटेंट को देख सके पर उसमे कोई बदलाव मतलब  किसी कॉलम को बदलना, नया सेल जोड़ना, डिलीट कॉलम, डिलीट रौ, नया रौ जोड़ना आदि जैसे कार्यो को रोकना चाहते है तो यह ऑप्शन आपके बहुत काम का है तो चलिए देखते है आप कैसे करते है।
आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २०१९ में यह स्टेप्स फॉलो करें - 



वीडियो देखने के माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल प्रोटेक्ट शीट लिंक पर क्लिक करें 

१- सबसे पहले Review Panel /Tab में Protect Sheet टूल को सेलेक्ट करें।
कुछ इस प्रकार सेलेक्ट करें पिक्चर में देख सकते है 
How to Protect Worksheet in Excel 2019

२- अब आपके सामने यह प्रोटेक्ट शीट का डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमे आप जिस जिस का बदलाव या जुड़ाव रोकना चाहते है उस उस ऑप्शन पर चेक बॉक्स पर चेक करे ।
कुछ इस प्रकार चेक करें पिक्चर में देख सकते है 
Lock Worksheet in Excel

३- अगर आप आप चाहते है की अगर कोई यूजर/क्लाइंट आपके वर्कशीट को उनप्रोटेक्ट करे तो पासवर्ड की मांग करें तो आप प्रोटेक्ट शीट डायलॉग बॉक्स में ऊपर की तरफ Password  तो Unprotect  sheet  बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करें  ।
कुछ इस प्रकार चेक करें पिक्चर में देख सकते है 
How To Unlock Worksheet In Excel

४- ओके बटन पर क्लिक करें अब आपका सेटिंग अप्लाई हो चूका है अब कोई बदलाव कर के देख सकते है आपको कुछ इस प्रकार का वॉर्निंग का मैसेज प्राप्त होता है 
Microsoft Excel 2019 Hindi Tutorial

तो इसका मतलब आपका वर्कशीट किसी भी बदलाव के लिए प्रोटेक्ट हो चूका है ।


आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होगा अगर कोई समस्या हो रही है निश्चिन्त होकर आप कमेंट कर सकते और हाँ यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आप के लिए और भी पोस्ट लिख सकूँ धन्यबाद ।

Post a Comment

0 Comments