How to Use Conditional Formatting Greater Than Tool In Microsoft Excel 2020
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल २०२० में कंडीशनल फॉर्मेटिंग टूल का प्रयोग कैसे करें इस बारे में जानेगे तो सबसे पहले जिस भी सेल में आपको कंडीशनल फॉर्मेटिंग लगाना है उसको माउस का लेफ्ट बटन दबा कर सेलेक्ट करले इसके बाद आप होम पैनल में कंडीशनल फॉर्मेटिंग टूल में जैसे इस पोस्ट में जितने भी स्टूडेंट का प्राप्तांक ३५० से अधिक है उनको देखना है तो कुछ इस प्रकार से करेंगे
Select All Cell with Mouse Left Click
आपका परिणाम कुछ इस प्रकार प्राप्त होगा ।
यहाँ पर आप देख रहे है की सिलेक्टेड सेल में से कुछ सेल लाइट रेड कलर में हो गए है जिसका मतलब यह हुआ की जिन स्टूडेंट का मार्क्स ३५० से अधिक था उन्ही का केवल बदलाव हुआ है ।
आप ये भी देख सकते है ।
आप ये भी पढ़ सकते है
नोट : उपरोक्त फंक्शन में अपने अनुसार सम्बंधित बदलाव करले किसी प्रकार की समस्या आने पर आप कमेंट कर सकते और साथ कमेंट करके बताये यह पोस्ट कैसा लगा ।
0 Comments