Depreciation Balance In Microsoft Excel

How to use DB Function in Microsoft Excel

What is Microsoft Excel DB Function
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फाइनेंसियल फंक्शन के अंतर्गत Depreciate Balance मतलब किसी भी वास्तु का मूल्य हश्र को ज्ञात करना जैसे एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है  वर्ष २०१४ में एक मोटर साइकिल ८०००० रुपये में खरीदा गया और  ६ वर्ष तक चलाने के बाद मोटर साइकिल का मार्किट वैल्यू १५००० रुपये रह  गया है जिससे इन ६ वर्षो के दौरान हर वर्ष कितना मूल्य का हष्र हुआ है इसको जानने के लिए हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के फाइनेंसियल फंक्शन के अंतर्गत आने वाले DB फंक्शन से आसानी से जान सकते है इस पिक्चर को देख सकते है 


DB Formula
=DB(Initial Cost, Salvage Value,Life, Period)
यहाँ पर 
Initial Cost -> वस्तु का प्रारंभिक मूल्य 
Salvage    -> जीवन अवधी के बाद का मूल्य 
Life           -> वस्तु का जीवनकाल 
Period      -> समयअवधी 
उदहारण 
=DB(80000,15000,6,1) Press Enter
=19440.00
पहले वर्ष १९४४० रुपये का मूल्य का कमी हुई है इसी प्रकार से आप ६ वर्ष तक का आप डेप्रिसिएशन बैलेंस निकल सकते है 


आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होगा अगर कोई समस्या हो रही है निश्चिन्त होकर आप कमेंट कर सकते और हाँ यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आप के लिए और भी पोस्ट लिख सकूँ धन्यबाद ।



Post a Comment

1 Comments