What is CD-ROM in hindi and history
कॉम्पैक्ट डिस्क का उपयोग हम सभी जानते हैं की डिजिटल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं |
अगर हम इसके इतिहास की बात करें तो सबसे पहले Philips and Sony कंपनी के साझेदारी में 1982 इसका विकास किया गया | जब यह बनाया गया तो इसका उपयोग केवल Audio Recording Data को सुरक्षित रखने के लिया किया गया और बाद में इसका उपयोग डिजिटल डाटा के Store में, उसी दौरान इसके दो रूप में अपग्रेड किया गया -
१- CD-R
२- CD-RW
१- CD-R Compact Disc Readable
इस प्रकार के CD में हम केवल एक बार रिकॉर्ड किये गए डाटा को केवल बार - बार Read कर सकते हैं |
२- CD - RW Compact Disc Read/Write
इस प्रकार के CDs में हम डाटा को Read/Write दोनों कर सकते है |
अगर हम इसकी सरचना और Technology की बात करे तो -
Media Type - Optical Disc
Encoding - Various Type
Storage Capacity - 700MB
Reading Capacity - 1200Kb(1x)
Writing Capacity - 1200Kb(1x)
आप ये भी पढ़ सकते है
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक होगा अगर कोई समस्या हो रही है निश्चिन्त होकर आप कमेंट कर सकते और हाँ यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आप के लिए और भी पोस्ट लिख सकूँ धन्यबाद ।
0 Comments