Backup and Restore Database in VB6.0 Application Project
नमस्कार दोस्तों आज के विसुअल बेसिक ६.० टुटोरिअल पोस्ट में हम जानेंगे की अपने VB6.0 Application Project में कैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डेटाबेस को बैकअप और रिस्टोर Feature को जोड़ सकते है क्या होता आप अपने क्लाइंट को एप्लीकेशन डेवेलोप करके दे देते है और क्लाइंट डेली डाटा सुरक्षित करता है जो की ज्यादा जरुरी होता और मान लिए की कभी किसी कारन बस कंप्यूटर क्रैश हो गया तो इस स्तिथि में क्लाइंट का डाटा तो चला जायेगा जो की अच्छा नहीं है तो ऐसे स्तिथि में केवल दो ऑप्शन बचता है या तो हार्डडिस्क को रिकवर किया जाये या फिर बैकअप डाटा को रिस्टोर किया जाये जो की यह ज्यादा खर्चा तथा समय लगाने वाला विधि है जबकि की हमें केवल अपने एप्लीकेशन का ही डाटा चाहिए होता है तो क्योँ न हम एप्लीकेशन में डाटा बैकअप और रिस्टोर जैसे Feature को जोड़ दे जिसे जब क्लाइंट को लगे की तो वह अपने डाटा का बैकअप कंप्यूटर या किसी अन्य एक्सटर्नल डिवाइस में बैकअप बना ले और जब जरुरत लगे उसे रिस्टोर कर ले तो इस छोटे से विसुअल बेसिक के कुछ फंक्शन का प्रयोग करते हुए एक सैंपल एप्लीकेशन बनाया गया आप निचे देख सकते और अपने एप्लीकेशन में इम्प्लिमेंट्स कर सकते है
सबसे पहले विसुअल बेसिक में एक नया फॉर्म ले और कुछ इस तरह डिज़ाइन कर सकते है
इस डिज़ाइन में आप देख सकते है की इस फॉर्म में कण्ट्रोल जोड़े गए है -
१- तीन लेबल
२- तीन बटन
3- ZTool Control
4- एक टेक्स्ट बॉक्स
सभी कण्ट्रोल का नाम और कैप्शन का बदलाव करले
प्रोग्राम कैसे लिखें तो सबसे पहले आपको कुछ लोकल वेरिएबल और कुछ प्राइवेट वेरिएबल देक्लैरेड करने होंगे जैसे
और आप चाहे तो कोड को कॉपी पेस्ट कर सकते है
अब आप को बटन पर क्लिक इवेंट कोड लिखें निचे दिया गया है
१- cmdBrowse बटन क्लिक इवेंट कोड
२- cmdBackup बटन क्लिक इवेंट कोड
३- cmdRestore बटन क्लिक इवेंट कोड
४- ZTool प्रोग्रेस इवेंट कोड
प्रोजेक्ट का वीडियो टुटोरिअल आप देखकर सीख सकते है
प्रोजेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें जब आप इस प्रोजेक्ट एक्सट्रेक्ट करेंगे तो आप को पासवर्ड एंटर करना होगा जो की इस वीडियो में बताया गया वीडियो को ध्यान से देखें और अगर आप हमारे फेसबुक पेज से आये है तो पेज को लिखे और यदि यूट्यूब से आये है तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें साथ में लाइक करें आप के एक लाइक से हमें और वीडियो बनाने की प्रेणा मिलती है किसी प्रकार के इस प्रोजेक्ट को लेकर समस्या है तो जरूर कमेंट में बताये जल्द से जल्द आपको रिप्लाई दिया जायेगा पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यबाद
आप ये भी पढ़ सकते है
डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Password: bloghindisupport
0 Comments