What is Digitize India Platform (DIP)
दोस्तों Digitize India Platform सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के भारी भरकम बोझ को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया एक initiate प्रोग्राम है।
अभी तक सभी Government डिपार्टमेंट के सभी record केवल Digital के रूप में scan कॉपी स्टोर किये जाते है जिसमें सबसे बड़ी समस्या-
1- किसी specific Document को खोजने में
2- किसी specific काम के लिए उचित document को खोजना
3- Document images में से उचित data को निकालने में।
यह सबसे बड़ी चुनौती थी।
अब उसी scan डॉक्यूमेंट में से data को निकालने व processing के लिए contributor का साथ चाहती है जिसमे उसके कुछ term and condition -
1- भारत कोई भी नागरिक जिसके पास आधार कार्ड हो ।
2- जो computer की basic जानकारी रखता हो।
3- बैंक account आधार से लिंक हो।
यह digitize india platform में वालंटियर बनने कर लिए आवश्यक है।
What इस benefit of volunteer?
Volunteer के specific task को पूरा करने के पश्चात प्रति अक्षर 2 पैसे मिलेंगे और यह reward पॉइंट के रूप में होगा जो आप reward point को direct अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर/दान कर सकते हैं।
नोट- सभी सूचनाएं https://digitizeindia.gov.in/ से लिये गए अतः आप निम्न वेब साइट से जाकर जाँच ले।
1 Comments
ReplyDeleteAapka hindi me banaya gaya blog aur usme diya gaya article bahut achchha hai
apko jankari sajha karane ke liye dhanybad
hamara web programming tutorial dekhe
https://www.welookups.com