वेब सर्वर क्या है -
वेब सर्वर एक प्रकार का नेटवर्क से जुड़ा हुआ कंप्युटर होता है जहा से हमे कई और अन्य प्रकार की सुविधा देता है। ज्यादातर इसमे वेब पेज को होस्ट करने के लिए प्राय किया जाता है अगर हम वेब सर्वर के प्रकार की बात करें तो यह तीन प्रकार का होता है -
1- फाइल सर्वर
यह वह वेब सर्वर/कंप्युटर होता है जहा पर हम या कोई कंपनी अपने सॉफ्टवेयर, गेम, मीडिया फाइल, अनुप्रयोग इत्यादि प्रकार के फाइल को सुरक्षित करने के लिया किया जाता है।
2- डेटाबेस सर्वर
डेटाबेस सर्वर का उपयोग किसी कंपनी या संस्था, फर्म या अन्य अनुप्रयोग मे होने वाले डेटाबेस को होस्ट ( सुरक्षित रखने ) के लिए किया जाता है। ताकि दूर बैठे अनुप्रयोग या स्वयं किसी अनुप्रयोग के माध्यम से उपयोग किया जाता है। जैसे उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कोई सॉफ्टवेयर जो दुनिया के कई हिस्सों मे उसका प्रयोग किया जाता है और उसका सभी डाटा एक जगह पर एकत्रित करना है तो ऐसे स्तिथि मे डेटाबेस सर्वर आपके सॉफ्टवेयर के साथ जुड़कर सारे डाटा को कालेक्ट कर आप उसका उपयोग कर सकते है।
3- प्रिंटर सर्वर
प्रिंटर सर्वर का उपयोग ज्यादातर लोकल नेटवर्क पर किया जाता है यह प्रिंटर को नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्युटर के द्वारा छापने की सुविधा प्रदान करने का काम करता है। अगर हम उदाहरण से समझे तो एक साथ कई कंप्युटर नेटवर्क के साथ जुड़े है और सभी को प्रिन्ट की सुविधा उपलब्ध करना है तो ऐसे स्तिथि मे प्रिन्ट सर्वर की मदद से हम नेटवर्क से जुड़े किसी भी कंप्युटर से प्रिन्ट कर सकते है बिना प्रिंटर इधर उधर किए इसको जोड़ने या चलाने के लिये मुख्यतः दो माध्यम है -
(अ) नेटवर्क ईनबिल्ड प्रिंटर के द्वारा
(ब) किसी कंप्युटर के साथ shared प्रिंटर
नोट-
आशा है यह पोस्ट आप सभी पढ़ने वाले बंधुओ को आसानी से समझ आया होगा आप सभी से एक और निवेदन है की आप सब पोस्ट तो पढ़ लेते है पर पोस्ट कैसा लगा ये नहीं बताते है आप के एक कमेन्ट से मुझमे और आगे लिखने का आत्मविश्वाश बढ़ता है-
0 Comments