How to Convert Images to PDF
नमस्कार दोस्तों कभी कभी कही हमें किसी भी वेबसाइट पर इमेज या अन्य कोई डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में अपलोड करना पड़ता जबकि हमारे पास डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी के रूप के केवल
.jpg, .bmp, tiff फाइल होता है तो ऐसे स्तिथि में हम अपने इमेज को कैसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करें.
तो अपने इमेजेज डॉक्यूमेंट को कैसे पीडीऍफ़ बनाये । आप इस आसान तरीको से अपने इमेज को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है ।
Step :-1 जहा भी आपका इमेज हो इमेज को सेलेक्ट करके माउस का राइट बटन क्लिक करें ।
Step :-2 माउस का राइट बटन क्लिक कर प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step :-3 आपके सामने प्रिंट पिक्चर डायलॉग बॉक्स खुलेगा। उस डायलॉग बॉक्स में सबसे ऊपर प्रिंटर कॉम्बो बॉक्स में से Microsoft Print To PDF को सेलेक्ट करें ।
Step :-4 प्रिंट बटन पर क्लिक करें । जैसे आप प्रिंट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Save Print Output As का डायलॉग बॉक्स खुलेगा आप अपना लोकेशन चुने जहा पर आपको पीडीऍफ़ सेव करना है ।
Step :-5 सेव बटन पर क्लिक कर दें अब आपका इमेज डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ में कन्वर्ट हो चूका होगा ।
0 Comments