How to reset forgotten USB disk security password
नमस्कार मित्रो अगर अपने कभी अपने सिस्टम में USB Disk Security टूल Install किये हो और गलती से
आप अपना पासवर्ड भूल गए तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हम आपको एक आसान तरीके से
आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते और दुबारा से उसे लगा सकते हैं। क्या होता है मान लीजिये आप अपने कंप्यूटर में USB/Pen Drive को USB Disk Security Tool से ब्लॉक कर दिया और आप अपना पासवर्ड
भूल गए तो इस ट्रिक से आसानी से सही कर हैं। सभी स्टेप्स को फॉलो करें -
स्टेप -१
कीबोर्ड में Windows+R बटन को प्रेस करें। निचे दिए गए बॉक्स में regedit टाइप करें।
reset password with regedi |
HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\ZbshaLab\USB को एक्सपेंड करके खोले।
स्टेप-३ इसमें आप को ३ फाइल मिलेगी जिसमे से आप pwd पर क्लिक करके उसमे दिए वैल्यू को रिमूव कर दें।
स्तेप-४ अब आपका पासवर्ड रिसेट होगया है। अपना सिस्टम रीस्टार्ट करें और दुबारा से USB Disk Security open karke naya bana sakate hain.
0 Comments