How to make first program in HTML
नमस्कार आप सभी को
मित्रों HTML की प्रोग्रामिंग सबसे आसान प्रोग्रामिंग भाषा है जिसको कोई भी बड़े आसानी से सीख सकता है। HTML में program बनाने के लिए आपको कुछ HTML Tags, Element और कैसे प्रयोग मे लाये जाते है यह जानना बहुत आवश्यक है।
मित्रों HTML की प्रोग्रामिंग सबसे आसान प्रोग्रामिंग भाषा है जिसको कोई भी बड़े आसानी से सीख सकता है। HTML में program बनाने के लिए आपको कुछ HTML Tags, Element और कैसे प्रयोग मे लाये जाते है यह जानना बहुत आवश्यक है।
HTML Tags/ Element
यह एक प्रकार का Reserve Keyword जिसके द्वारा इंटरनेट Browser Interpret करता है कि वेब पेज में क्या Display करना है। HTML में जितने भी Tags है वे Opening और Closing Bracket से प्रयोग किये जाते है। HTML के सभी tags व Element lowercase में लिखें जाते है। उदाहरण-
<h>Welcome to Dear Freinds</h>
<h>Welcome to Dear Freinds</h>
HTML Element Example
Break line <br />Input <input type="text" name="username" />
HTML में प्रोग्राम बनाने के लिए आपको कोई Text Editor जरूरत होगी-
1- Notepad or Notepad++
2- EditText
3- ConText
1- Notepad or Notepad++
2- EditText
3- ConText
4. EditPlus
और बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है HTML Program बनाने के लिए कुछ Paid है तो कुछ Freeware आप कोई भी अपने PC में install कर सकते है।
अब को editor को open कर लें।
और बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है HTML Program बनाने के लिए कुछ Paid है तो कुछ Freeware आप कोई भी अपने PC में install कर सकते है।
अब को editor को open कर लें।
<html>
<head>
<title> Sitename</title>
</head>
<body>
<h1>Welcome to bhSupport</h1>
</body>
</html>
अब आप फाइल मेनू में जाकर सेव ऑप्शन क्लिक करके सेव करे जो इस प्रकार सेव करना है
Anyname.html
कोई भी नाम लिख कर लास्ट में। html लिख्नना अनिवार्य है। अब आप का पहला वेब पेज तैयार है
अपने जहा फाइल को Save किया है वह जाकर के डबल क्लिक करके करेंगे तो जपो भी Browser Default में होगा उसी में खुलेगा।
नोट : अगर आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताये ताकि हम HTML की पोस्ट पूरी कर सके।
यदि आपके कोई सुझाव या न समझ आये कमेंट में बताएं।
0 Comments